News Vox India
शहरशिक्षा

आयुर्वेद विषय पर भाषण प्रतियोगिता काआयोजन, विधायक राघवेंद्र शर्मा  ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार 

बरेली। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश  पर आज जनपद में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर   भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी  अरुण कुमार सिंह किया।  व्याख्यान प्रतियोगिता में 151 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ, जिसमें बरेली जिले के लगभग अधिकांश विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग के समस्त विधाओं का चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें आगंतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। जिले के निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सभी ने अपने स्टाल के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से संबंधित रंगोली सजाकर  प्रदर्शन किया, जिसे सभी आगंतुकों ने उत्सुकता से देखा एवं समझा। प्रतियोगिता का मंच संचालन राजकीय इंटर कॉलेज डॉ राजेश कुमार सक्सेना प्रवक्ता गणित द्वारा किया।

विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना के रूप में क्रमशः पुरस्कार प्रथम पुरस्कार राशि 5100 रुपये राधिका खन्ना, राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार राशि 2100 रुपये दक्षिता वाशिष्ठ, बेदी इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय पुरस्कार राशि 1100 रुपये नेहा मोर्य राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज व दो 501 रुपये सांत्वना पुरस्कार राशि का वितरण किया।इस अवसर पर निदेशक फ्यूचर इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज फरीदपुर डॉ0 डी.के. द्विवेदी एवं संपादिका एवं समाज सेविका डॉ0 नीलू मिश्रा उपस्थित रहे। आयुष विभाग के अधिकारी डॉ0 सुरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ0 कुर्रतुलएन जहरा जैदी क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी एवं डॉ0 पार्वती जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी बरेली उपस्थित रहे।

Related posts

सुख- समृद्धि प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी को लगाएं खीर का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सोना -चांदी के दामों में आई कमी , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

रोबोटिक गुर्दा प्रत्यारोपण अधिक कारगर, खून और ऊतकों को नहीं पहुंचता नुकसान,

newsvoxindia

Leave a Comment