News Vox India
शहर

सडक पार कर रही बच्ची को बाइक सवार की टक्कर, बच्ची व बाइक पर बैठी महिला घायल,

 

उझानी । नगर के बदायूं मार्ग पर भंडारा खाकर घर लौट रही एक मासूम बच्ची व बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें मासूम बच्ची व बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजनों ने घायलों को उझानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बच्ची की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया और चोटिल महिला का उपचार किया ।

बुधवार की दोपहर नगर के मौहल्ला सरौरा निवासी सत्यपाल की 8 वर्षीय बेटी नगर के बदायूं बाईपास पर स्थित काली मंदिर से भंडारा खाकर अपने घर लौट रही थी । वहीं थाना विनावर क्षेत्र के ग्राम पुठी निवासी नन्हे (28) पुत्र बनवारी बाइक द्वारा अपनी भाभी सीमा (30) पत्नी सुनील व मासूम भतीजी के साथ अपने घर जा रहे थे वह जैसे ही बदायूं रोड पर सरौरा के समीप पहुंचे तभी मासूम बच्ची नन्ही से उनकी बाइक टकरा गई जिससे नन्हीं घायल हो गई वहीं बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक पर बैठी सीमा घायल हो गई । परिजनों ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज नौशेरा रैफर कर दिया वहीं घायल महिला सीमा का प्राथमिक उपचार किया ।

Related posts

आज होली की रात्रि इष्ट देव की पूजा से मिलेगी सुख- समृद्धि, -ऐश्वर्य में वृद्धि और रोगों से मुक्ति, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

ट्रक -टेम्पो की भिड़ंत में दो की मौत , मरने वालों में एक छात्र भी शामिल ,

newsvoxindia

रोग शांत करने के लिए भोलेनाथ का करें गिलोय के रस से अभिषेक, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment