बहेड़ी। चुनाव आयोग द्वारा 85 साल से अधिक उम्र के और 40 फीसद दिव्यांगता वाले लोगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दिए जाने के निर्देश के अनुपालन में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में फार्म 12 डी वितरित कराए जाने के बाद कुल 215 लोगों ने यह विकल्प चुना है। इनमें 85+ के 140 और 75 दिव्यांग शामिल हैं।
सहायक रिटर्निंग अफसर अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को दस कलस्टरों में बांटा गया है। निर्धारित कलस्टर और रूट चार्ज के हिसाब से मतदान टीमें बूथों की भाग संख्या पर पहुंचेगी। कुल पांच मतदान टीमें गठित की गई हैं। बी एल ओ, फोन तथा एस एम एस के जरिये मतदाताओं को सूचना दी जाएगी। जिन जगहों पर मतदान टीमें आगामी पांच अप्रैल को जाएंगी, वहाँ किसी कारण वश किसी मतदाता के न मिलने पर वही टीम सात अप्रैल को भी पहुंचेगी।
इसी तरह छह अप्रैल को संबंधित क्षेत्र में जाने वाली टीमें मतदाता के न मिलने पर आठ अप्रैल को दुबारा जाएंगी। इसके बाद भी अगर कोई मतदाता छूट जाता है तो, फिर मौका नहीं दिया जाएगा। ए आर ओ ने बताया कि सभी टीमों के साथ माइक्रो आब्जर्वर व फोटोग्राफर के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल रहेगा।