फतेहगंज पूर्वी।गस्त के दौरान पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ लिया।तलाशी लेने पर देशी शराब के पाउच भी बरामद किए।तस्करों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।तस्कर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फतेहगंज पूर्वी के गांव सहोलिया महोलिया के लिए पुलिस टीम चेकिंग अभियान को लेकर गश्त के लिए मंगलवार को शाम को निकली।पुलिस के अनुसार हेमूपुरा से सहोलिया महोलिया से पहले तिराहे के पास सामने से प्लास्टिक का थैला पकड़े पैदल आ रहे दो युवक पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा गये।और तेज कदमों से वापस लौटने लगे।इसी दौरान पुलिस टीम को संदेह होने पर दौड़कर दोनों युवकों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ पर युवक ने अपना नाम सत्यपाल निवासी गांव सहोलिया महोलिया थाना फतेहगंज पूर्वी का बताया है।पुलिस ने पकड़े गए युवक के प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली तो देशी शराब विंडोज मजेदार नाम लिखा हुआ 45 फ्रूटी नुमा पाउच भी बरामद किए।दूसरे पकड़े गए युवक ने थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव सहोलिया महोलिया का बलराम बताया है।युवक के प्लास्टिक के थैले की तलाशी लेने पर देशी शराब विंडोज मजेदार नाम लिखा हुआ 45 फ्रुटीनुमा पाउच भी बरामद किए है।पुलिस पूछताछ पर युवकों ने बताया घर में रखकर महंगे दामों में बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं।दोनो युवकों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।क्षेत्र के गांवों में घर में रखकर महंगे दामों में शराब बेचने का व्यापार जोरों शोरों से चल रहा है।कहीं कहीं पर पुलिस कार्यवाही के बाद भी शराबबंदी पर व सुबह तड़के व देर रात मे देशी शराब दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में देशी शराब बेचने का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है।