News Vox India
शहरशिक्षा

द्रोपदी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

बरेली। मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर बरेली से चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज जनपद बरेली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, सभी छात्राओं को बताया गया कि वह अपने आसपास, घर के सदस्यों को जिन्होंने अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है 7 मई 2024 को मतदान जरूर करें  ।
Advertisement
मतदान हमारा अधिकार है हमें इससे वंचित नहीं रहना चाहिए।  My Booth Bareilly ऐप की जानकारी दी गई, साथ ही मतदाता शपथ कराई गई l श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना समाजसेवी एवं चेयरमैन भारत सेवक समाज बरेली द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी छात्राओं को लोकतंत्र का पर्व मनाए मतदान करें व कराएं कविता सुनाई गई एवं सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका रामश्री गंगवार, आशा रानी, संध्या राज, डॉक्टर नूतन दीक्षित, मीनू अग्रवाल, श्रुति प्रज्ञानन, लक्ष्मी त्यागी, चक्षु प्रिया आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं l

Related posts

EXCLUSIVE : अब लोग झुमका नहीं शहर के घंटाघर को तलाशेंगे  ,नगर निगम की पहल से घंटाघर बनकर तैयार ,,

newsvoxindia

ब्रेकिंग : सोना – हुआ और सस्ता चांदी के दामों में आया उछाल ,यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

आईवीआरआई में किसानों ने पीएम मोदी के विचारों को सुना ,

newsvoxindia

Leave a Comment