News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

श्रीनगर में शहीद हुआ बरेली का लाल सौरभ राणा , 2014 में सौरभ ने सेना की थी ज्वाइन ,

यूपी के  बरेली जिले का रहने वाला जांबाज  सैनिक श्री नगर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए रविवार को शहीद हो गया | इस खबर से शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है | परिजनों  का कहना था कि सौरभ जल्द घर आने की बात कह रहा था इसी बीच यह घटना हो गई | जानकारी के मुताबिक  बरेली के सनसिटी विस्तार में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कैप्टन राजकुमार राणा का  बड़ा बेटे  सौरभ राणा ने  2014 में  सेना में भर्ती हुए थे और भर्ती होने के बाद इन दिनों उनकी तैनाती एलओसी पर गुरेज सेक्टर में चल रही थी |  बीते दिन  रविवार को दोपहर में क्रॉस फायरिंग के दौरान दुश्मनों की गोली लगने से जांबाज सौरभ राणा शहीद हो गए | शहीद होने की जानकारी सेना ने शहीद के परिवार को दे दी थी |  जानकारी  होते ही सौरभ राणा के परिवार में मातम छा गया  | शहीद जवान सौरभ राणा के पिता राजकुमार राणा ने बताया कि वह खुद आर्मी में थे और उनको देखकर उनके बेटे ने  भी आर्मी जॉइन कि उसके अंदर हौसला और जज्बा था और हर वक्त दुश्मनों से  मोर्चा लेने के  लिए तैयार रहता था|

रविवार को क्रॉस फायरिंग में उनके बेटे सौरव राणा ने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए उन्हें गर्व भी है कि बेटे ने देश के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं | शहीद की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि उनका सब कुछ लूट गया है | उनकी उनके पति से कुछ दिन पहले बात हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी ड्यूटी और ऊपर लगने वाली है बच्चों का ध्यान रखना |  शहीद सौरभ राणा के दोस्त और रिश्ते के भाई गौरव सिसोदिया कहते हैं कि वह शुरू से ही आर्मी में जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने 2014 में आर्मी जॉइन की और जब भी छुट्टी से लौट कर आते अपने जाबाजी के किस्से सुनाया करते थे  उनकी शहादत पर हमें गर्व भी है और दुखी भी  है| शहीद सौरभ राणा के परिवार में उसकी दादी गायत्री देवी पिता राजकुमार राणा माता कुसुम पत्नी संध्या और 7 वर्षीय बेटा रुद्र और एक 4 वर्षीय हर्ष बेटा है| परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद का पार्थिव शरीर दोपहर तक बरेली पहुंचने की उम्मीद है | पार्थिव शरीर के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संजय नगर श्मशान भूमि पर किया जायेगा |

Related posts

Todar rashifal:शिवयोग में मंगल की राशि में चंद्रमा करेगा मंगल ही मंगल ,करें हनुमान जी की पूजा ,जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन ,

newsvoxindia

हाफिजगंज में हादसा: बरात की ट्राली हाईटेंशन लाइन से टकराई , दो किशोरों की मौत, तीन झुलसे,

newsvoxindia

सद्दाम की ब्लैक कॉफी पीने की आदत ने एसटीएफ का काम किया आसान,

newsvoxindia

Leave a Comment