News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

मामूली विवाद में भाजपा नेता ने युवक को गोली मारी , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

बरेली | सरकार बनते ही  भाजपा के नेताओं में सत्ता का नशा दिखने लगा है | ताजा मामला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है जहां भाजपा  के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ़ कल्लू  ने एक युवक को मामूली विवाद में गोली मार दी | घटना में युवक के दो गोली लगी है वही युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का इलाज चल रहा है |  पीड़ित के परिजनों  का कहना है कि उनके परिवार का बेटा शादी समारोह में शामिल होने के लिए मणिनाथ जा रहा था इसी दौरान प्रदीप का और उनके बेटे का गाड़ी में टक्कर होने के चलते विवाद हो गया | इसी विवाद में प्रदीप ने अपने किसी साथी की मदद से तैश में आकर गोली मार दी |
पुलिस ने  आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है | पीड़ित युवक हिमेश के पिता महावीर ने बताया कि वह लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली में तैनात है | उनका बेटा हिमेश देर रात अपने साथी प्रियांश के साथ शादी समारोह में जा रहा था कि जैसे ही उनकी वाइक चौपाल पुल पर पहुंची तो इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महानगर प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू अपनी गाड़ी से जा रहे थे कि इसी दौरान गाड़ी में टक्कर लग जाने को लेकर ही पूरा विवाद हो गया उनका आरोप है कि प्रदीप ने अपनी गाड़ी में से पिस्टल निकालकर फायरिंग की जिसका उन्होंने विरोध किया तो सत्ता के नशे में चूर प्रदीप ने उन पर भी फायरिंग कर दी इस हमले में प्रदीप को दो गोली लगी I उनका बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती है |
एसएसपी रोहित सजवाण  बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात को  एक चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन में टक्कर हो गई थी इसी बात को  र दोनों पक्षों में विवाद हुआ था | विवाद के दौरान चार पहिया वाहन में सवार व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया था जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गोली लगी थी | युवक को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था | वादी से तहरीर प्राप्त की जा रही मामले में  नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी और पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है |

Related posts

Bareilly News: सऊदी से शव बरेली पहुंचा, युवक ने सऊदी में की थी आत्महत्या ,

newsvoxindia

घर में ही तैयार हो रही थी स्मैक , पुलिस ने दो युवकों के पास 5 करोड़ की स्मैक की बरामद

newsvoxindia

पंडित सुशील पाठक ने एसएसपी के आश्वासन के बाद अनशन किया समाप्त,

newsvoxindia

Leave a Comment