News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

 बरेली – रामपुर जनपद में  जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न  , पुलिस रही रही जगह जगह मुस्तैद ,

मुजस्सिम खान ,
बरेली |  कानपुर में नमाज के बाद हुए दंगे को लेकर जगह जगह  बरेली में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर  रहा  । शहर के चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही वही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जिले के कोने  कोने पर अपनी नजर बनाये हुए थे |  , आईजी रमित शर्मा  ,एडीजी जोन  राजकुमार ,एसएसपी बरेली  रोहित सिंह सजवाण से लेकर डीएम शिवाकांत मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे दिन कोतवाली में बैठकर शहर की फिजा पर नजर बनाये  रखे हुए थे | अधिकारी तब तक मौके पर बने रहे जब तक जिले की 1300 से अधिक मस्जिदों पर शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा नहीं हो गई |
वही  बरेली के पड़ोसी जिले रामपुर में  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना के साथ मिलकर मार्च पास्ट किया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना का भी जनता से आह्वान किया है।रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला की अगुवाई में प्रशासन शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर काफी सजग रहा |  यही कारण है कि एसपी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रामपुर की मुख्य सड़कों पर उतर कर मार्च पास्ट किया |
वही पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों ने भी कदमताल करते नजर आए इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने रामपुर की जनता से शांति बनाए रखने का आह्वान भी किया है। अधिकारियों की अपील का जिले में असर भी दिखा यही वजह रही रामपुर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई | एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि जनपद बरेली में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है | किसी आसामाजिक तत्व ने किसी तरह की कोई अफवाह  और कोई खुराफात नहीं की है | यहां बड़ी संख्या में आज पुलिसबल मौजूद था |

Related posts

खबर अपडेट हो रही है ….फतेहगंज में गुमशुदा का मिला शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

newsvoxindia

बच्चा चोरी की घटनाओं के संबंध में  अफवाह फैलाने वाले  पुलिस के  रडार पर , जिम्मेदार नागरिक बनिए अफवाहों से खुद बचेऔर बचाये ,

newsvoxindia

महानगर कॉलोनी के घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment