News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

जनता का सपा से हो गया है गठबंधन: राजपाल कश्यप

प्रेसवार्ता करते हुए राजपाल कश्यप

बरेली।  समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एम.एल.सी  राजपाल कश्यप  ने सर्किट हाउस में  मीडिया कर्मियों  से बात करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अब दम बचा नहीं है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अखिलेश यादव का मुकाबला करने में असमर्थ है चाहे वह केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार । अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई का समय आ गया है इसलिए थकी हारी सरकार अखिलेश यादव की छवि खराब करने के लिए सरकारी खजाने का पैसा खर्च करके विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से यह छवि खराब करने का काम करना चाह रही हैं ।

भाजपा की बौखलाहट इस बात से समझ में आती है कि भाजपा सरकार के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेता के वहां छापा पढ़ना था मगर गलती से इन्होंने अपने ही पीयूष जैन के यहां  छापा पड़वा दिया जो बीजेपी से संबंधित धन था बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी। जनता सरकार को हटाने का मन बना लिया और उत्तर प्रदेश की जनता माननीय अखिलेश यादव  के के साथ गठबंधन कर लिया है और हर  मोर्चे पर विफल योगी सरकार की विदाई की तय हो गई है।उन्होंने  योगी सरकार को  रोगी सरकार करार दिया ।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर मोर्चे पर  विफल हो चुकी है चाहे कोरोना काल रहा हो या रोजगार की बात हो इन्होंने हमेशा झूठे आंकड़े देखने का काम किया है किसान खाद बीज और मूलभूत सुविधाओं के लिए लाइन में लगा हुआ है और यह सरकार सो रही है ।

प्रेसवार्ता के दौरान   लाल बिहारी यादव एमएलसी ,अमित यादव रिंकू जिला अध्यक्ष अगम मौर्य महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी कोषा अध्यक्ष रविंदर यादव प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Share this story

Related posts

पेट्रोल डालने के विवाद में गार्ड ने ग्राहक की ली जान , पुलिस आरोपियों को किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Exclusive :जिला अस्पताल का डायलिसिस यूनिट मरीजों के लिये संजीवनी,

newsvoxindia

लाइव रिपोर्ट : फागुन की पूर्णिमा पर निकली ‘वर्ल्ड हेरिटेज’ में शामिल “राम बारात”, जमकर उड़ा रंग

newsvoxindia

Leave a Comment