News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

मृतक भाजपा में अनुसूचित जाति के महामंत्री के पद पर था ,

बरेली : कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक गंभीर बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मार ली थी। घटना की जानकारी होते ही युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया था। परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र दौलत सिंह अपनी गंभीर बीमारी से परेशान थे। जितेंद्र के भाई शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई अपनी बीमारी के चलते कई दिन से परेशान था। जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगे थे।

जितेंद्र भाजपा में अनुसूचित जाति के महामंत्री के पद पर थे। लेकिन अपनी बीमारी के चलते वह पार्टी को अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे थे। जिसके चलते घर में रविवार सुबह जितेंद्र ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो गोली जितेंद्र के सिर में लगी थी। वह लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। परिजन जितेंद्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां दूसरे दिन युवक नें इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के एक बेटा एक बेटी है। वही मृतक के भाई शैलेंद्र का कहना है कि उनका भाई  तीन महीने से अपनी बीमारी से लड़ रहा था जिसके चलते उसने ऐसा क़दम उठाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था

Related posts

बरेली के एक अस्पताल में चार मौतों की खबर से मचा हड़कंप , डॉक्टर ने दी यह सफाई,

newsvoxindia

विवाहिता का कातिल गिरफ्तार, जेल भेजा

newsvoxindia

14 अप्रैल को मनाई जाएगी  बाबा साहब की जयंती 

newsvoxindia

Leave a Comment