फतेहपुर । दिव्य श्रीमद् भागवत महापुरा का आयोजन गंभु का डेरा बगहा सरकंडी फतेहपुर में की किया गया है।इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर गणेश पूजन के साथ भगवान की भव्य और दिव्य कलश यात्रा निकाली। बता दें कि कथा व्यास आचार्य सत्यम शुक्ल के मुखबिंद से श्री मद कथा की आयोजित हो रही है। इस क्रम में कार्यक्रम 20 से 27 मई तक चलेंगे।