शीशगढ़। गाँव बल्ली निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ डी के सिंघानिया को भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने तहसील मीरगंज का उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।सिंघानिया ने बताया कि वह किसानों की समस्या सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने बताया कि हम और हमारी टीम किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए 24 घंटे तैयार रहती हैं।यही वजह है कि हमारी टीम में रोजाना भारी संख्या में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं।
यदि किसी किसान भाई को कोई भी समस्या है तो किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकता है। वह अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने यूनियन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि जो हमारी यूनियन को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं और कंधे से कंधा मिलाकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं वह उन सभी किसान साथियों के साथ है ।
