बरेली।पितृ दोष निवारण के लिए रोड नम्बर सात के शहीद गेट इज्जत नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 30 सितंबर से होगा।यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान संगठन के पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह कथा पितृपक्ष के दौरान की जा रही है । पितृदोष निवारण के लिए इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार का आयोजन बरेली में पहली बार होगा ।इस कथा में वृंदावन धाम से पधार रहे कथा व्यास देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री अपने मुखारविंद से कथा का का वाचन करेंगे।
उन्होंने बताया 30 सितंबर को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा का निकल जाएगी 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी।उन्होंने बताया की कथा में प्रतिदिन भंडारे का किया जाएगा । इस अवसर पर सभी कालोनी बासी मौजूद रहे।