News Vox India
धर्म

श्रीमद भागवत कथा का शहीद गेट पर आयोजन ,देवेंद्र शास्त्री करेंगे कथा वाचन,

 

बरेली।पितृ दोष निवारण के लिए रोड नम्बर सात के शहीद गेट इज्जत नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 30 सितंबर से होगा।यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान संगठन के पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह कथा पितृपक्ष के दौरान की जा रही है । पितृदोष निवारण के लिए इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार का आयोजन बरेली में पहली बार होगा ।इस कथा में वृंदावन धाम से पधार रहे कथा व्यास देवेंद्र  उपाध्याय शास्त्री अपने मुखारविंद से कथा का का वाचन करेंगे।

 

 

उन्होंने बताया 30 सितंबर को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा का निकल जाएगी 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी।उन्होंने बताया की कथा में प्रतिदिन भंडारे का किया जाएगा । इस अवसर पर सभी कालोनी बासी मौजूद रहे।

Related posts

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सचखंड में सजा कीर्तन दरबार, दिल्ली से आये रागी चमनजीत ने भी की शिरकत,

cradmin

बरेली : दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर अदा की जाएगा उर्स-ए-ताजुशशरिया के कुल की रस्म

newsvoxindia

रमजान का चांद आया नज़र, 12 मार्च को होगा पहला रोज़ा

newsvoxindia

Leave a Comment