News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

लोकसभा फोटोग्राफर के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट,

बरेली। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बंशीनगला के रहने वाले भारतीय संसद लोकसभा के फोटोग्राफर ने  दबंगों पर पत्नी -बेटी -बेटे के साथ मारपीट की शिकायत एसएसपी दफ्तर में  की है। पीड़ित संजीव पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी बंशीनगला ने बताया कि 22 सितंबर को करीब 5 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले टीका राम और उनका परिवार घर मे घुस आया और उनकी पत्नी बेटी बेटे के साथ मारपीट करने के साथ घर में रखी स्कूटी को तोड़ डाला । इतना ही नहीं दबंगों ने उनके बेटी बेटे के अपहरण की धमकी देने के साथ पुलिस से शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी है।

Advertisement

 

 

इसी बीच वबाल होता देख अन्य पड़ोसी पहुंच गए जिसके चलते टीका राम और उसके बच्चे मौके से चले गए।पीड़ित संजीव ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर लोकसभा की सरकार के लिए कवरेज करता है। उसे डर है उसकी गैर मौजूदगी में दबंग उसके घर मे घुस नहीं जाए और किसी बारदात को अंजाम नहीं दे डाले। इस टेंशन की वजह से वह अपनी ड्यूटी भी नहीं जा पा रहा हैं।संजीव ने एसएसपी दफ्तर में जाकर अधिकारियों के समक्ष निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाही करने की मांग की है।

Related posts

मास्कधारी बदमाशों ने  दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी की आढ़त से पांच लाख लूटे,

newsvoxindia

शुभ मुहूर्त में बहनों ने मनाया भैया दूज का पर्व , बहनों में दिखा गज़ब का उत्साह ,

newsvoxindia

महिला सहित परिजनों पर रॉड से हमले के आरोप में 4 पर मुकदमा 

newsvoxindia

Leave a Comment