रामपुर में वाल्मीकि समाज द्वारा भगवान महा ऋषि वाल्मीकि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा का शुभारंभ भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामपुर स्थित भगवान वाल्मीकि के जन्मोत्सव को को लेकर एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी द्वारा किया गया इस दौरान सांसद ने मंदिर परिसर में बारात घर के निर्माण के लिए 1100000 रुपए अपनी निधि से दिए जाने की घोषणा की है। कार्यक्रम के दौरान सांसद को वाल्मीकि समाज द्वारा सम्मानित करते हुए पगड़ी बांधी गई वही इस उपलक्ष में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शोभा यात्रा की शुरुआत हुई इस दौरान भगवान वाल्मीकि के जयकारे भी लगाए गए।