बरेली के किला थाना क्षेत्र से निकाली गई रामदूत यात्रा
Advertisement
व्यापारियों के साथ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल यात्रा में रहे मौजूद ,
बरेली । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर 19 जनवरी को रामदूत यात्रा निकाली। इस यात्रा में बरेली के तमाम व्यापारियों के साथ कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे। यह यात्रा किला थाना क्षेत्र से निकलकर शहर के कई हिस्सों में घूमी , इस मौके पर आयोजकों के द्वारा बताया गया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर यह यात्रा लोगो को जागरूक करेगी। व्यापारियों ने बताया कि उनका मकसद है कि लोग रामलला के स्वागत के लिए आगे आये , लाइव कार्यक्रम देखें , मिठाई बांटे और आतिशबाजी करें , क्यूंकि भगवान राम 500 वर्ष बाद अयोध्या में विराजमान हो रहे है। बता दे कि 19 जनवरी दिन शुक्रवार को बरेली में व्यापारियों के संगठन प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रामदूत यात्रा निकाली गई है । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल इस क्रम में तीन दिन तक लगातार कार्यक्रम करना जारी रखेगा।