बरेली। लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को लेकर जनता को साधने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नें विपक्ष पर जमकर बाण चलाने का काम किया उन्होंने इंडिया गठबंधन पर वार करते हुए कहा कि गप्पू और पप्पू की जोड़ी फेल हों चुकी हैं। इण्डिया गठबंधन टाय -टाय फिस हो गया हैं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बदायूं रोड एक बैंक्वेट हॉल में युवा सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इंडिया गठबंधन समेत बसपा पर जमकर निशाना साधा। दरसल लोकसभा संचालन समिति की बैठक कुँवर रिसोर्ट में हुई जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी रहे। बैठक में सभी संचालन समिति के सदस्य व जन प्रतिनिधि रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ हो। इन दस वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है।
सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 370 वोट अधिक पड़वाने का काम करें। आप सभी को मतदाताओ को जागरूक कर और इस तृतीय चरण में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाने का कार्य करे।आप सभी का दायित्व है कि 2024 में भाजपा को जीत दिला कर, इंडि गठबंधन को पूरी तरह से साफ कर देना है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, वन मंत्री अरुण सक्सेना, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सह संयोजक डॉ के एम अरोरा, रविन्द्र सिंह राठौर, प्रशांत पटेल, नीरेंद्र सिंह राठौर, डॉ निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी व बंटी ठाकुर, अभय चौहान, राहुल साहू, इंदु सेठी, निवेदिता श्रीवास्तव, डॉ नरेंद्र गंगवार, डॉ मनोज गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।