अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी 

SHARE:

बहेड़ी। थाना क्षेत्र के गाँव जाम खजूर के निकट ढोरा नदी में एक बुजुर्ग का शव पड़ा होने की जानकारी लोगों को हुई तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हुई। पंच नामे की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया।

 

 

 

जानकारी के अनुसार, गांव जाम खजूर में मंदिर के निकट ही ढोरा नदी बह रही है जिसे पार करने के लिए लोगों ने अपने प्रयासों से पटरी बिछा रखी है। मंगलवार सुबह कुछ लोग जंगल में जाने को नदी की पटरी पर पहुंचे तो उन्होंने पानी में शव उतराते देखकर और लोगों को इसकी खबर दी। खबर जंगल में आग की तरह फैली तो तमाम लोग मौके पर जमा हो गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। मृतक की उम्र 60 वर्ष से अधिक बताई जाती है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कमीज व पायजामा था। सिर पर सफेद बालों के साथ ही चेहरे पर सफेद बड़ी दाढ़ी थी। लोगों ने बताया कि लाख कोशिश के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!