भाजपा प्रत्याशी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
बरेली। बरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने शहर के मॉडल टाउन, हजियापुर, शाहदाना, पटेलनगर, बजरिया पूरनमल समेत कैंट, मीरगंज और नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी ने नवाबगंज के दलेलनगर, बिथरी, रिठौरा, कैंट के मढ़ीनाथ, सुभाष नगर में जनसभाएं कीं।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की। बहुसंख्यक समाज को हमेशा दबाया गया। कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टीकरण को हमेशा प्राथमिकता दी, जबकि मोदी जी ने राष्ट्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हट पाता। भाजपा सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया, जिसके लिए सनातनी समाज 500 साल से संघर्ष कर रहा था। राम मंदिर की खातिर हजारों राम भक्तों ने बलिदान दिया तब कहीं जाकर हमें भव्य राम मंदिर देखने को मिला। पीएम मोदी ने तीन तलाक पर रोक लगाकर मुस्लिम महिलाओं को उनके अधिकार दिलाए। मोदी जी ने अपने घोषणा पत्र में जो-जो वादे किए, वे सभी पूरे किए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वह तीसरी बार भारी बहुमत से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। चुनावी जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, विरेंद्र अरोरा, पार्षद अतुल कपूर और शशी सक्सेना, डॉ़ विमल भारद्वाज, मीडिया प्रभारी नन्हेलाल गंगवार, राजीव कश्यप, संत कुमार त्यागी, भुवन चंद्र जोशी, मुन्ना पाठक, विक्रम शर्मा, संजय राय, रमेश गंगवार, अमित गुप्ता, योगेंद्र कुमार गुप्ता, मंजीत सिंह बिट्टू, राज बहादुर सक्सेना, नरेंद्र मौर्य, शालीनी वर्मा, ब्रजेश कुमार पाल, अभिनव अग्रवाल शामिल थे।