News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली में जायरीनों की आमद दरगाह पर हाज़री दे रहे अक़ीदतमंद

Advertisement
बरेली : उर्स-ए-ख़्वाजा का आगाज़ परचमी रस्म के साथ  शुरू हो गया है। उर्स में शामिल होने के लिए दुनियाभर सें अकीदतमंद अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो चुके हैं।ऐसे में बड़ी तादात में जायरीन सड़क व रेलमार्ग के द्वारा बरेली स्थित दरगाह आला हज़रत पर भी हाज़री दें रहे है।मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी के मुताबिक ज़ायरीन की बसों का पड़ाव पुरानी पुलिस लाइन से दूल्हा मियां के मज़ार तक है। सिटी स्टेशन से लेकर दरगाह तक जायरीन की आमद रात दिन हो रही है। दरगाह पर गुलपोशी,चादरपोशी के बाद ज़ायरीन फातिहा के बाद मुल्क में अमन,खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ कर रहे हैं। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) से मुलाकात कर दाखिले सिलसिला हो रहे हैं।
वहीं दुआ कराने के बाद ज़ायरीन आगे के सफर पर रवाना हो रहे हैं। ये सिलसिला 16 जनवरी तक चलेगा। कुल शरीफ 18 जनवरी को होने की उम्मीद है। ज़ायरीन की खिदमत में टीटीएस के हाजी जावेद खान, शाहिद नूरी, मौलाना अबरार उल हक़, नासिर कुरैशी, अजमल नूरी, परवेज़ नूरी, मंज़ूर खां, ताहिर अल्वी, औरंगज़ेब नूरी, मुजाहिद रज़ा, शान रज़ा, तनवीर रज़ा, आलेनबी, इशरत नूरी, नईम नूरी, सय्यद माजिद ,शाद रज़ा, सय्यद एजाज़, अब्दुल माजिद खान, साकिब रज़ा, अश्मीर रज़ा, मोहसिन रज़ा समेत अन्य सदस्य लगें है।

Related posts

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए महिला कल्याण विभाग ने जारी किये निर्देश 

newsvoxindia

मनरेगा घोटाले के विरोध में मीरगंज ब्लॉक पर दूसरे दिन भी धरना जारी

newsvoxindia

हवलदार की पत्नी की हत्या करने वाला फौजी गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment