News Vox India
राजनीतिशहर

 मंत्री अरुण कुमार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ,सांसद संतोष गंगवार सहित डीएम भी रहे मौजूद ,

बरेली । स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत  शुक्रवार को  राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश डॉ अरुण कुमार  ने  सेटेलाइट बस स्टेशन से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।  मंत्री अरुण कुमार  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की दोनों बसों के नाम अमर शहीदों के नाम से रखे जाएं।उन्होंने यह भी  कहा की यह दोनों बसें जनपद बरेली से लखनऊ (राजधानी)तक जाएँगी । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दोनों बसों में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित सीट भी रखी जाए, जिससे इन बसों से उनको सेवा मिल सके।

इस मौके पर मंत्री अरुण कुमार ने यह भी कहा  कि सरकार द्वारा बरेली क्षेत्र के लिए 6 बसें मिली है जिसमें दो बरेली डिपो, दो बदायूं डिपो, दो पीलीभीत के लिए हैं कार्यक्रम में  सांसद शहर संतोष कुमार गंगवार,  सांसद आंवला श्री धर्मेंद्र कश्यप, जिलाधिकारी  शिवाकांत द्विवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक  आर .के त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय बरेली डिपो,सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय रोहिलखंड अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद  रहे|

Related posts

पंचांग देखकर जाने कौन सा समय रहेगा नए काम के लिए बेहतर,

newsvoxindia

बरेली खबर : उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा, बोले  मुस्लिम के दरमियान नफरत फैलाने वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं,

newsvoxindia

नोटा पर वोट करने से क्या मुस्लिम समाज का होगा भला ,

newsvoxindia

Leave a Comment