News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरशिक्षा

बरेली में शहीदों के नाम लगी महफ़िल , शायरों ने पढ़े एक से बढ़कर एक कलाम ,

बरेली :  जश्ने उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश के बैनर तले देश के शहीदों के नाम से एक कार्यक्रम इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी में  आयोजित हुआ , जिसमें  नामचीन शायर शामिल हुए।   मुशायरे में शायरों ने एक से बढ़कर शहीदों के सम्मान में कलाम पढ़े। मुशायरा में पब्लिक शायरों को बड़े मजे से सुनते रही  तो और उनकी हर अच्छी बात पर तारीफ करती रही । मुशायरों में खास तौर पर हाजी असरार नसीमी ,गोपाल पाठक ,आसिम काकोरवी , नौशाद अनगढ़ , खुशबु रामपुरी ,नाजिया शहरी , युसूफ फ़हमी नियाजी , बाकर जैदी ,वेद रिछा माथूर , एमआर हसन ,बिलाल राज ,राशिद राहत आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद संतोष गंगवार ने भी शिरकत की।  मुशायरें में आये शायरों के हुनर की तारीफ़ की और यह भी कहा कि हमें आजादी तमाम जतनों के बाद मिली हैं इसलिए हमारी और आने वाले पीढ़ी की जिम्मेदारी हैं कि वह अपने देश के शहीदों को याद रखें और जॉब मौका मिले उन्हें नमन करें।  कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी के प्रति अपना आभार जताया।

Related posts

स्कूली बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर , 6 बच्चे घायल, दो की हालत नाजुक

newsvoxindia

किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार,

newsvoxindia

हनुमान जी की पूजा से  सुख- समृद्धि, ऐश्वर्य में वृद्धि और रोगों से मुक्ति मिलेगी, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment