News Vox India
धर्मशहर

शीशगढ़ में बालाजी महाराज का छप्पन भोग एवं भव्य दरबार आयोजित

शीशगढ़। कस्बे के श्रीराम लीला मैदान में बाला जी मंडल शीशगढ़ की तरफ से आज 30 अप्रैल को सप्तम बार श्री बाला जी दरबार सजाया गया।बाला जी दरवार में कस्वा व देहात क्षेत्र के सैकड़ो भक्त पहुँचे।बालाजी दरवार में ऊधमसिंह रुद्रपुर से पहुँचे अमन सावरिया ओर ग्वालियर से पहुँचे मनोज शर्मा ने बाबा का सुन्दर भजनों से गुणगान किया।तो वहीं भक्तों ने तालियां बजाकर जय श्रीराम,जय बाला जी महाराज का जयघोष किया।
पूरा दरबार जयघोष से गुंजायमान हो रहा था।सर्वप्रथम दरवार में श्री बाला जी मंडल दिनेशपुर के महंत राजेन्द्र अग्रवाल ने विधि विधान से पूजन कर श्री बाला जी की जोत प्रज्वलित की।उसके बाद ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर से पहुँचे अमन सावरिया ने रंगीन गुव्वारो से मंडप सजाया है,मिश्री बाला केक मंगाया है।जिसे चखेगा बाबा तू,हम सव बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू,बाबा तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं लाए हैं।दर्शन देते रहना आस लें के आए हैं।आदि सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया।तो वहीं ग्वालियर से पहुँचे मनोज शर्मा ने हे दुःख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार,पवन सुत बिनती बारम्बार आदि सुन्दर सुन्दर भजनों से बाबा का गुणगान किया।
वहीं भक्तों ने बाला जी महाराज की जय,धर्म के अवतार की जय,जय श्री राम का जयघोष किया।पूरा दरवार जयघोष से पूरी रात गुंजायमान रहा।इस मौके पर बाला जी मंडल शीशगढ़ के सदस्य सौरभ अग्रवाल,राजकुमार वर्मा,लक्ष्मी देवल,राजीव गुप्ता,राजीव कठेरिया,वीरेंद्र कठेरिया,अंकित राठौर,वीरेंन्द्र कठेरिया,त्रिमल सिंह राठौर,अंकित राठौर,अरुण राठौर,संजय राठौर,दीपक वर्मा,रामप्रकाश गुप्ता,अंटू रस्तोगी,संजीव कठेरिया आदि भक्त दरवार में मौजूद रहे।

Related posts

सुख समृद्धि कारक रहेगा चंद्रमा -भोलेनाथ की विशेष पूजा से होगा आकास्मिक लाभ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

रिश्तों की अनोखी कहानी :  संतान सुख के लिए महिला ने पति की कराई दूसरी शादी , खुद भी बाराती के रूप में शामिल हुई महिला ,

newsvoxindia

तापते हुए आग लगने से मासूम सहित तीन झुलसे ,एक की हालत नाजुक 

newsvoxindia

Leave a Comment