News Vox India
खेती किसानीशहर

जंगली सूअर के हमले से चार घायल, दो की हालत नाजुक  

फतेहगंज पूर्वी।पूर्वी मेन चौराहा के पास गिहार बस्ती के निकट खेतों में जंगली सूअर अचानक पहुंच गया तो नगरवासियों में हड़कंप मच गया।जंगली सूअर को देखते ही हो-हल्ला करते हुए लोग इधर-उधर भागने लगे।देखते ही देखते अफरा तफरी मच गई।इसी दौरान चार लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज चल रहा है।  फतेहगंज पूर्वी में मंगलवार सुबह को नगर के मोहल्ला नई कॉलोनी के युवक पर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिहार बस्ती की बिट्टो देवी व बबली शौच करने को गई थी इसी दौरान जंगली सुअर के हमले गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलो का उपचार चल रहा है।वही रिश्तेदारी में आई एक किशोरी मोहिनी अपने बहनोई किशन के यहां आई हुई थी।शोर शराबा सुनकर घर से बाहर निकली तो उसके ऊपर भी जंगली सूअर ने हमला कर  दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

Related posts

 स्वार में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के लिए  अनुप्रिया पटेल ने मांगे वोट, जीत किया दावा

newsvoxindia

हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलान , 12 नवंबर को नई सरकार के लिए होगा मतदान ,

newsvoxindia

घर बैठकर नगर निगम का टैक्स छूट के साथ जमा करें 

newsvoxindia

Leave a Comment