News Vox India
नेशनल

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल और 10वीं का 6 जून को जारी होगा

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (GSEB) ने गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने आज, 3 जून, 2022 को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से तारीखों का ऐलान किया। कक्षा 12वीं सामान्य स्ट्रीम का रिजल्ट कल यानी कि 4 जून 2022 को सुबह 8 बजे घोषित किया जाएगा। जबकि, कक्षा 10वीं का रिजल्ट 6 जून, 2022 को सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा।

Advertisement

 

 

कक्षा 10 में लगभग 9.70 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं, जबकि कक्षा 12 सामान्य वर्ग में कुल 4 लाख 22 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। इसके अलावा कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम में परीक्षार्थियों की संख्या 1 लाख है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के बताए अनुसार, जून महीने की शुरुआत में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्कूल स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर कार्यक्रम महात्मा मंदिर में आयोजित हुआ। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक शामिल हुए थे। इसके चलते रिजल्ट घोषित नहीं हो सके। अब जब सम्मेलन समाप्त हो गया है तो अधिकारी और शिक्षकों ने रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

Related posts

अवध -आसाम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, पार्सल बाबू हुआ घायल,

newsvoxindia

आजम खान के घर पहुंचे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, बोले बड़ी हिम्मत वाला है यह परिवार 

newsvoxindia

हिमालयन ग्रिफॉन गिद्धों ने राजाजी टाइगर रिजर्व में जमाया अपना डेरा। पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने  गिद्ध।

newsvoxindia

Leave a Comment