News Vox India
खेती किसानीनेशनलशहर

अधिकारी व नेताओं के बच्चों की शिक्षा सरकारी स्कूलों में हो  : वरुण गाँधी

बहेडी। गुरुवार को बहेडी विधान सभा पहुंचे  वरुण गाँधी ने दर्जनो ग्रामों का दौरा किया। ग्राम राठ चराई डांडी चुरैली रोहिनिया घाटगाँव उन्हेनी चौडेरा गोरी खेड़ा भूडा बहादुरपुर देवीपुरा जहुरगंज आदि का गांवों का दौरा कर जनसंवाद किया और लोगो की शिकायते सुनी। सांसद ने अपने संबोधन मे कहा कि मैने लोक सभा मे एक अपना बिल  पेश किया जिसमे उन्होने कहा है कि एक कानून बने और कानून अनिवार्य रुप से लागू कर बडे अधिकारियों  और बडे नेताओ पर लागू कर निर्देशित किया जाये , इनके बच्चो की पढाई सरकारी स्कूलों मे और ईलाज सरकारी अस्पताल मे ही होगा।

Advertisement

 

 

इतना करने पर देश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर जायेगी।वही सांसद ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार का नंगा नाच नाच रहे है लेकिन जिमेदार तमासा देख रहे है। बडे बडे उघोगपतियो के कर्जा माफ हो जाते है लेकिन किसानो को अपनी किडनी बेचकर कर्जा चुकाना पड़ता है। क्षेत्र मे आवारा पशु किसानो की फसल बर्बाद कर रहे है मुझे हर गाँव मे शिकायते मिल रही है इस समस्या के समाधान के लिये सरकार स्थाई व्यवस्था करें।

 

लेकिन जिसने किसानो के वोट लिये है आज वो चुप बैठे है। एक वेटे की उम्र के अधिकारी से एक बुज़ुर्ग अपने काम के लिये साहब कहकर झुकना पड़ता है यह हमारे देश का दुर्भाग्य है। बहेडी केसर चीनी मिल किसानो का गन्ना भुगतान नही कर रही है मैने किसानो के शीघ्र भुगतान हेतू पत्र लिखा है।  मै हमेशा किसानो के हक मे आवाज उठाता हूँ। गाँवो मे ज्यादातर शिकायते खाद्य विभाग व बिजली की मिली हैं।

 

वही गोरीखेड़ा गाँव मे बहेडी खाद्य विभाग की लोगो ने जमकर शिकायत की सांसद से लोगो ने कहा रुपये लेकर राशन कार्ड अपात्रो के बनाये जा रहे है और गरीब परेशान हो रहे है। कार्यक्रम मे सरदार जैल सिह अतर सिह ढाकन लाल गंगवार ओमकार गुरविन्दर सिह कमल कान्त निजी सचिव गौरव त्यागी विवेक राठौर जितेन्द्र मिश्रा मुकेश गंगवार नहीम मंगल सेन नहीम खाँ चेतराम गंगवार जावेद हसीव शरीफ अहमद राजेन्द्र यादव योगेश कश्यप निहाल स्मिथ जौहारी बिष्णु आर्य आदि कार्यकर्ता साथ रहे।

Related posts

हाफिजगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा , दो की मौत , एक गंभीर रूप से झुलसा,

newsvoxindia

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को  सफल बनाने के लिए शाहनवाज आलम ने ली बैठक 

newsvoxindia

जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने किराना स्टोर पर मारा छापा

newsvoxindia

Leave a Comment