News Vox India
नेशनल

एसपी ने गूगल मैप द्वारा जानी क्राइम लोकेशन , उसके बाद पांच दिन तक रेकी कर पकड़ा सट्टा खाईबाड़ी ,

 

बरेली |  तेज तर्रार एसपी रविंद्र कुमार ने उस परम्परा को आगे बड़ाया जहां  पहले मुखबिर से घटना के सम्बन्ध में इनपुट लिया जाता है उसेक बाद इनपुट के  सत्यापन के किये रेकी की जाती है ताकि अपराध के तरीके और अपराध करने वालों तक तक आसानी से पहुंचा जा सके | एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र  के गुलाबनगर में चल रही सट्टा खाड़ीबाड़ी को पकड़ने के लिए कई दिनों  तक रेकी की , कभी उन्होंने सब्जी खरीदने के लिए घटना स्थल के पास तक गए  , एसपी रविंद्र कुमार किसी को शक नहीं हो उसके लिए क्षेत्र में कई बार मोटरसाइकिल से गुलाबनगर गए | जब पूरा मामला समझ लिया उसके बाद दबिश डालकर सट्टा खाईबाड़ी को पकड़ा |

 

बरेली पुलिस ने आईपीएल की टीमों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा किया है | पुलिस ने सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए राहुल पुत्र होरी लाल निवासी गुलाबनगर  को गिरफ्तार किया है जबकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे है | बताया जा रहा है कि आरोपी एक एप्प के माध्यम से सट्टा लगवाता था | किला पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से पुलिस राहुल नाम के व्यक्ति को पकड़ा जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे | बरेली पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी से यह सट्टे का खेल पकड़ा है | पुलिस ने मौके से साढ़े 28 लाख कैश , कई लैपटॉप , 27 एटीएम कार्ड , कई पासबुक , तास की गड्डी , कई तरह  के साथ चार तलवारों को भी बरामद किया है | पुलिस ने मुताबिक पकड़ा गया आरोपी ऑनलाइन तरीके से सट्टे के काम में लगा हुआ था | मामले की जाँच जारी है जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जायेगा | हालाँकि  बरेली पुलिस की आईपीएल के दौरान यह बड़ी वरामदगी बताई जा रही है  |

पुलिस ने यह दिखाई बरामदगी  

किला पुलिस ने  आरोपी के पास से   बरामदगी 28,41,870 रूपये (अठाईस लाख इक्तालिस हजार आठ सौ सत्तर रूपये) व 23 अदद मोबाईल व 01 टैबलेट 02 लैपटाप 27 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 2 पैनकार्ड व 11 सट्टा डायरी, एक पैन 11 चैकबुक, 07 अदद पासबुक, एक एचपी 4 जीबी पैनड्राइव 8 अदद ताश की गड्डी व 4 अदद तलवारें व 04 अदद पेटी अलग-अलग 48 पव्वे वाली व 1 पेटी 15 क्वार्टर वाली मैकडवेल न. 1 मार्का व 9 अदद देशी क्वार्टर शोल्जर मार्का एक पेटी मे व 10 बोतल शैमपियन एक पेटी , दिखाई है |

 

स्थानीय पुलिस को अभियान से रखा गया दूर 
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि इस अभियान को पूरा करने के लिए किला पुलिस की मदद ली गई वही स्थानीय पुलिस को इस अभियान से दूर रखा गया | फिलहाल पुलिस स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी जाँच कर रही है |

पुलिस को फरार इन अभियुक्तों की है तलाश 
1-प्रशान्त प्रताप सिंह उर्फ सनी ठाकुर पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह मो. गूदड़बाग थाना प्रेमनगर जनपद बरेली

2.दीपक वर्मा पुत्र नामालूम निवासी मो चाहबायी थाना प्रेमनगर जिला बरेली ,

3. भोलू पुत्र नामालूम निवासी मी० चाहबायी धाना प्रेम नगर जिला बरेली ,

4 अन्नू कक्कड पुत्र नामालूम निवासी मो0 गूढढ बाग थाना प्रेम नगर जिला बरेली,

एसएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मुखबिर से इनपुट मिली थी कि आईपीएल सट्टा होने के बारे में सूचना मिली थी | इस सूचना को वेरीफाई किया गया जब लगा सूचना सही है तब कार्रवाही की गई | इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति को पकड़ा उसके पास से कुछ रकम बरामद हुई और जब उसके मोबाइल को कब्जे में लिया और मोबाइल का विश्लेषण किया इसी के आधार पर पुलिस आगे बढ़ती गई और इतनी रिकवरी हो सकी | एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने यह भी बताया कि वह खुद खुलासे के लिए कई बार अपने सहायक के साथ क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गए तब कही जा जाकर यह अभियान सफल हो सका |

Related posts

ब्रेकिंग : शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे में 5 की मौत,

newsvoxindia

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन  देवी माँ  के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

newsvoxindia

3000 भारतीयों को इंग्लैंड देगा वर्क वीजा

newsvoxindia

Leave a Comment