News Vox India
नेशनल

कुख्यात तस्कर नन्हे लंगड़ा की 8 करोड़ की सम्पत्तियाँ फ्रीज 

 

बरेली |  फतेहगंज पुलिस की एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाही जारी है | इसी क्रम में आज फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने  कुख्यात स्मैक तस्कर रिहासत उर्फ़ रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा पुत्र अमीर अहमद पुत्र फतेहगंज निवासी युसूफ पुत्र नन्हे लंगड़ा की 8 करोड़ की चल अचल सम्पत्तियों को एनडीपीस की धारा 69 एफ  , और सफेमा के तहत फ्रीज की गई है |

Advertisement
 बताया जा रहा है कि इन 8 करोड़ की चल अचल सम्पत्तियों ने नन्हे लंगड़ा  की पत्नी शकीना , पुत्र युसूफ अंसारी , मोहम्मद यूनुस के नाम की सम्पत्तियाँ है | यह सम्पत्तियाँ स्मैक तस्करी के काम से अवैध रूप से अर्जित की गई है | वही जाँच में इस बात का चला है कि नन्हे लंगड़ा  ने आजतक कोई आईटीआर फाइल नहीं किया है जिससे साफ पता चलता है तस्कर नन्हे  ने टैक्स की चोरी करते हुए अवैध रूप से अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम से सम्पत्तियाँ खरीदी है |

 बीडीए ने तस्कर नन्हे उर्फ लंगड़ा  का गिराया था आलीशान बैंक्विट हॉल

बगैर नक्शा पास कराए रामपुर रोड पर अवैध रूप से बनवाए गए स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत के आलीशान बैंक्विट हॉल ‘आशियाना’ को  22 फरवरी  को बीडीए ने भारी पुलिस फोर्स और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवा दिया था । जेल जा चुके तस्कर की बाकी संपत्तियां भी प्रशासन की जांच के दायरे में हैं और जल्द ही उन पर भी सरकार का बुलडोजर चल सकता है।गौरतलब  है  कि कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद को थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक बरामद कर जेल भेजा था। साथ ही उसकी  तस्करी से  की काली कमाई से रातोंरात खड़ी की गई अवैध संपत्तियों की जाँच शुरू की थी |

यह सम्पत्तियाँ है प्रशासन के रडार पर 

Related posts

आईएमसी ने लाउडस्पीकर और धर्म गुरुओं केअपमान के मामले में  किया प्रदर्शन 

newsvoxindia

उर्स विशेष : लहराया रज़वी परचम। परचम कुशाई से हुआ तीन रोज़ा उर्से रज़वी का आगाज़।

newsvoxindia

उच्च का चंद्रमा और सिद्धि योग करेगा उन्नति प्रदान -करें भगवान गणेश की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment