News Vox India
नेशनल

सुप्रीम कोर्ट ने नीट PG की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट PG की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा-ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) से आज ही हलफनामा दाखिल करने को कहा। कहा- हलफनामे में बताए कि कुल कितनी सीट खाली है और क्यों खाली है। उसकी कॉपी याचिकाकर्ता मेडिकल छात्रों को दे। कल फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा ।

Advertisement

 

सुप्रीम कोर्टने कहा विद्यार्थीओ के भावी के साथ किसी भी प्रकार का समजौता नहीं कीया जायेंगा। जो भी विद्यार्थी उचीत है उसको दाखीला मिलना चाहीए।  भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को चिकित्सा परामर्श समिति पर भारी पड़ते हुए कहा कि NEET-PG में सीटें खाली छोड़ने से न केवल उम्मीदवारों को कठिनाई होती है, बल्कि योग्य डॉक्टरों की कमी भी होती है। मई के बाद से करीब 1,456 सीटें खाली रह गई हैं। कोर्टने कडक शब्दोमे कहा “आप छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं” ।

Related posts

संडे स्पेशल :नाथ कॉरिडोर से शहर को पर्यटन क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान , करोड़ो की लागत से शहर में होंगे कई विकास कार्य,

newsvoxindia

नवरात्र के अंतिम दिवस पर आज मां सिद्धिदात्री को लगाए नारियल का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आर्थिक सुख समृद्धि के लिए चढ़ाएं मां कालरात्रि को अनार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment