News Vox India
खेती किसानीशहर

धरने पर बैठे किसान की तबियत बिगड़ने से  मौत , 8 महीने से किसान दे रहा था धरना  ,

बरेली।  इफ्को फैक्ट्री से कुछ दुरी पर  अपनी मांगो के समर्थन में धरने पर बैठे किसान की  अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।  हालांकि किसान की हालत बिगड़ने पर उसे आलमपुर जाफराबाद  सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने तबियत ज्यादा खराब होने के चलते किसान को बरेली रैफर कर दिया। बाद में  बरेली जिला अस्पताल के डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया ।  घटना जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।  वही किसान अपने साथी की मौत से आक्रोशित है।  पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक किसान जय सिंह भमोरा थाना क्षेत्र के नौगंवा का रहने वाला था। उनकी एक बेटी दो बेटे है।  कल वह इफको गेट पर धरने के लिए आये थे तबसे वह परेशान थे।  अचानक उनकी तबियत ख़राब हुई और मौत हो गई।
बता दे किसान काफी समय से इफ्को प्रबंधन से नौकरी की अपने लिए या फिर परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग कर रहे है | बताया यह भी जाता है की फैक्ट्री प्रबंधन ने किसानों की भूमि नौकरी देने की बात कहकर अधिग्रहण की थी पर इसके बाद मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। इसी बात को लेकर किसान धरने पर बैठे है। वहीं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के चौधरी शिशुपाल सिंह का कहना है कि मृतक जय सिंह के तीन बच्चे हैं और उनके पास मात्र 36 बीघा जमीन थी। जिसमें से 30 बीघा इसको ने ले ली 6 बीघा जमीन से 3 बच्चों सहित घर का खर्चा चलना मुश्किल है । उन्होंने मांग की कि इसको प्रबंधन उनके तीनों बच्चों को नौकरी दें।

Related posts

जन्माष्टमी का व्रत करने से मनुष्य को मिलता है एक हजार एकादशीयो के बराबर फल,

newsvoxindia

अलग अलग घटनाओं में दो युवकों की गई जान

newsvoxindia

ऐसे करें भगवान शनिदेव की पूजा -पाठ हर समस्या का होगा समाधान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment