हलवाई के सामान पर चढ़ा दी कार,मामले की पुलिस से शिकायत

SHARE:

आंवला।  कस्बे में शादी समारोह में चालक ने कार से हलवाई का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर चालक ने साथियों के साथ मिलकर हलवाई और मजदूरों को पीटा। हलवाई ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला शांति नगर निवासी किशन ने बताया कि वह हलवाई है रात में कस्बे के एम के लोन में विवाह संपन्न होने पर सुबह पांच बजे पिकअप में कारीगरों के साथ सामान लोड कर रहे थे।

 

 

 

इस दौरान कार चालक ने उनका सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर कर चालक बेहटा जुनू मोहल्ले में गया और 10- 15 साथियों को लेकर आ गया। उन्होंने लाठी डंडों से उन्हें कारीगर और मजदूरों को पीटा। इससे वह घायल हो गए। उन्होंने फायरिंग कर रुपए छीनने और पूर्व में भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!