News Vox India
शहर

बस -कार की भिंडत में कई घायल, पुलिस मार्ग को खुलवाया,

 

बरेली । फतेहगंज पूर्वी में बस – कार की भिड़ंत में कार में आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु भेजा है वहीं इस भिड़ंत से राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

आज शनिवार की सुबह शाहजहांपुर की ओर से कार संख्या यू• के• 18- एच 7675 बरेली की ओर जा रही थी जो कि राजमार्ग पर टिसुआ के समीप बरेली की ओर से कानपुर जा रही टनकपुर डिपो की बस से सामने से टक्कर हो गई। बताया जाता है कि कार का चालक नींद में था जिससे कार डिवाइडर से दूसरी ओर जाकर बस से टकरा गई। टक्कर लगने से कार में सवार चालक कर्मप्रीत सिंह व अमित सिंह निवासी ग्राम मोहना काशीपुर उत्तराखंड घायल हो गए। वहीं इमरजेंसी ब्रेक लेने से बस में सवार यात्री मीना देवी निवासी मदनापुर, नरेश कुमार, गौतम कुमार निवासी मैनपुरी समेत आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंचे दरोगा रविंद्र सिंह ने घायलों को उपचार हेतु भेज दोनों वाहनों को राजमार्ग से हटवाया तथा यातायात सुचारू कराया। दरोगा रविंद्र सिंह ने बताया बस अपने गंतव्य को रवाना कर दी गई है।

Related posts

सोना और चांदी के दामों में कायम है कमी , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

एबी प्रोडक्शन के फैशन शो में बरेली डांस स्टूडियो के कलाकारों का जलवा, मेयर उमेश ने कलाकारों को किया सम्मानित,

newsvoxindia

Exclusive : नसीब से बची नसीब की जान। वनकर्मियों की मेहनत से मिला जीवनदान।

newsvoxindia

Leave a Comment