News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

एसएसपी के आदेश पर सड़क दुर्घटना के मामले में 24 दिन बाद मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। मार्च माह में  साइकिल लेकर पैदल अपने घर जा रही चचेरी तहेरी बहनो को अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने जोरदार टक्कर  मार दी थी।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों किशोरियों को परिजन ग्रामीणो की मदद से बहेड़ी सीएच सी इलाज को लेंगए थे।सीएचसी के डॉक्टर ने तहेरी बहन को मृत घोषित कर दिया था।तथा दूसरी किशोरी को बरेली इलाज को भेज दिया था।घायल का बरेली के निजी अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।

Advertisement

 

 

 

 

 

मृत किशोरी के पिता ने दुर्घटना वाले ट्रेक्टर के नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी।मगर पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी।मजबूर मृत किशोरी के पिता ने गत दिनों कप्तान साहब से शिकायत की थी।अब कप्तान के आदेश पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ 24 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गौतलब है कि  28 मार्च को गाँव बुझिया निवासी किशोरी लवी पुत्री मेघराज अपनी चचेरी बहन रागिनी पुत्री राजीव के साथ गाँव में ही अपने दूसरे घर साइकिल लेकर पैदल पैदल जा रही थी।तभी अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रेक्टर नम्बर यू पी 25 डी ई 5725 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी।

 

 

 

 

 

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों किशोरियों को परिजन इलाज को बहेड़ी सीएचसी लें गए थे।सीएचसी के डाक्टर ने लवी को मृत घोषित कर रागिनी को बरेली इलाज को भेज दिया था।बरेली के भास्कर अस्पताल में घायल रागिनी का अभी भी इलाज चल रहा है।मृतका लवी के पिता मेघराज का आरोप है कि उसनें ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को 29 मार्च को शीशगढ़ थाना पुलिस से शिकायत की थी।पुलिस ने जाँच की बात कहकर मुकदमा दर्ज नहीं किया था।मृतक किशोरी का पिता मुकदमा दर्ज कराने को थाने के चक्कर  लगाता रहा मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।

 

 

 

8 अप्रैल को शिकायत सीओ बहेड़ी से की गईं थी तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।मजबूर होकर पीड़ित ने बरेली एसएसपी से लिखित शिकायत के साथ ही मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर शिकायत की।अब घटना के 24 दिन बाद पुलिस ने कप्तान के आदेश पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,75 शिकायतों में 05 का मौके पर हुआ निपटारा,

newsvoxindia

सौहार्द और समृद्धि की परंपराओं को सहेजते  मनाया जाएगा दीपोत्सव , प्रशासन को सीएम ने दी यह जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

संयोगों की त्रिवेणी में नागपंचमी, ग्रह दोषों से देगी मुक्ति,

newsvoxindia

Leave a Comment