News Vox India
कैरियरशहरशिक्षा

इफको प्रबंधक अमित त्रिपाठी की पत्नी डॉ शशि को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,

आंवला। बी आर डी डिग्री कॉलेज बदायूं रोड बरेली की प्राध्यापक शशि त्रिपाठी को विद्या पीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई । डॉक्टर शशि को यह डिग्री विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पांडिचेरी की उपराज्यपाल एवं देश की पहली आई पी एस अधिकारी डा  किरण बेदी ने प्रदान की । डॉ शशि ने अपना शोध “बरेली जनपद की महिलाओं में कुपोषण की महामारी तथा पोषण जागरूकता के प्रभाव ” विषय पर ज्योति विद्या पीठ के विभागाध्यक्ष प्रो नीरज के निर्देशन में प्रस्तुत किया ।
डॉ शशि त्रिपाठी दिबियापुर के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित शुक्ल परिवार की बेटी है तथा इफको आंवला के वरिष्ठ प्रबंधक अमित त्रिपाठी की पत्नी है । डॉक्टर शशि त्रिपाठी ने बताया कि  उन्होंने यह उपलब्धि अपने स्व पिता विद्या सागर शुक्ल की प्रेरणा तथा पति अमित त्रिपाठी के सहयोग से हासिल की है । बी आर डी कॉलेज के  प्राध्यापकों ,कर्मचारियों तथा इफको आंवला के अनेक लोगो ने डॉक्टर शशि को इस उपलब्धि पर बधाई दी ।

Related posts

एसएसपी दफ्तर में सिंगल विंडो की शुरुआत, एडीजी ने फीता काटकर सेवा की शुरुआत

newsvoxindia

रक्तदान से बढ़कर समाज में कोई सेवा नहीं – मेहताब सिद्दीक़ी

newsvoxindia

कांग्रेस सरकार ने गरीब -वंचित शोषितों की बात की ,पीएम मोदी मंगलसूत्र की बात कर रहे है :  अविनाश पांडेय

newsvoxindia

Leave a Comment