News Vox India
खेती किसानी

 

बरेली | कानून की सख्ती के बाद भी पराली  जलाने के मामले एक बार फिर सामने आने लगे है | ताजा मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के रिछा का है जहां किसानों ने खेतों के कटाई के बाद पराली जलाने का काम शुरू कर दिया है | जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रिछा-जहानाबाद मार्ग आजाद राइस मिल से जाने वाले भैरपुरा मार्ग के दोनों और  किसानों ने पराली को जलाने का काम किया , जिससे क्षेत्र में धुंए का गुब्बार देखने के साथ प्रदूषण को महसूस किया गया | स्थानीयों के मुताबिक किसानों ने करीब 80 से 100 बीधा पराली को जलाया जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा , राहगीरों ने धुंए के गुब्बार को देखते अपना आवागमन रोक दिया कुछ ने कहा कि धुंए के चलते उन्हें गर्मी के साथ दम घुटने जैसी दिक्कत है | हालाँकि बहेड़ी क्षेत्र में पराली जलाने के मामले आते रहे है यहां पिछले वर्ष पुलिस ने पराली जलाने के मामले में कई किसानों पर मुकदमा लिखा था | देवरनिया थाना प्रभारी ने बताया कि यदि घटना के सम्बन्ध में कोई शिकायत आती है तो कार्रवाही की जाएगी |

योगी सरकार ने पराली जलाने के मुकदमे लिए थे वापस 
पराली जलाने के मामले में पिछले वर्ष सरकार ने सूबे में कई किसानों पर कार्रवाही की थी बाद में किसानों को राहत देते हुए किसानों से पराली जलाने के मुकदमें वापस ले लिए थे | हालाँकि दिल्ली सरकार पराली जलाने वाले किसानों को जागरूक करने के साथ उन्हें अन्य तरीके से पराली को खत्म करने की जानकारी दे रही है |

Related posts

तहसील समाधान दिवस में सीडीओ और एसडीएम ने सुनीं शिकायतें

newsvoxindia

बहेड़ी के बाद फरीदपुर में भी कबाड़ियों पर कार्रवाई , चोरी के 18 ट्रेक्टर वरामद , दूसरे राज्यों के लोगों से भी जुड़े है कबाड़ियों के तार ,

newsvoxindia

फल खरीदने से पहले जाने ,  बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment