News Vox India
शहरशिक्षास्वास्थ्य

बरेली की योग दुनिया :योगाचार्य मीना सोंधी की घर घर योग पहुंचाने की कोशिश।  

बरेली : देश आज 8 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है | इस क्रम में आज बरेली शहर के अंदर योगाभ्यास कराने के कई  कार्यक्रम आयोजित हो रहे है |इन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का एक ही मकसद है कि शहर की जनता बीमारियों से निरोग रहे और देश की प्रगति में अपना योगदान दें | शहर में एक ऐसी ही महिला  योगाचार्य मीना सोंधी  ने है जो  कई वर्षो से अपनी संस्था मानव सेवा आयोग संस्था माध्यम से लोगों के जीवन में योग के रंग भरने की कोशिश कर रही है |
वह शहर के अलग अलग हिस्सों में  निशुल्क रूप से लोगों को योग का प्रशिक्षण देती है |  वह योग दिवस के मौके पर अनाथालय , किशोर जेल , बीएसएनएल विभाग , अग्रसेन  में शहरवासियों को योग का  प्रशिक्षण दे रही है |  योगाचार्य मीना सोंधी ने बताया कि योग करने से आदमी स्वस्थ रहता है | उसकी सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है कुल मिलाकर वह स्वस्थ्य रहता है | वह चाहती है कि लोग नियमित रूप से खुद  योगा करे  और दूसरों को भी योगा करने के लिए प्रेरित करें |

Related posts

रामपुर से चोरी की मोटरसाइकिल को बरेली में बेचने की थी तैयारी , उससे पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार,

newsvoxindia

वृद्धि योग में आज भादौ के रविवार में ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा उपासना- होंगे संकट दूर जानिए=क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

संडे स्पेशल :स्काईवॉक का निर्माण अंतिम चरणों में , नए साल में शहरवासियों को स्काईवॉक की सौगात ,

newsvoxindia

Leave a Comment