News Vox India
राजनीतिशहर

आजम के बयान पर जेल मंत्री धर्मवीर का पलटवार , बोले देश संविधान से चलता है ,

मुजस्सिम खान 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में इन दिनों उपचुनाव जारी है जिसको लेकर योगी सरकार में शामिल कई मंत्री रामपुर में डेरा डाले हुए हैं इनमें से जेल मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति भी हैं जेल से 27 महीने बाद रिहा होकर लगातार अपने गृह जनपद में  आयोजित हो रही चुनावी सभाओं में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान लगातार जेल और उसकी तन्हा कोठरी मे उन्हें बंद रखने को लेकर जहां जेल प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार पर इशारों इशारों में तंज कस रहे हैं। उसी का जवाब अपने ही अंदाज में जेल मंत्री द्वारा दिया गया है |

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जिस दिन से सीतापुर की जेल से रिहा होकर अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं उसी दिन से वह अनगिनत बार जेल में गुजारे गए दिनों का तो जिक्र करते ही नजर आ रहे हैं वही एक 9 बाई 11 की तन्हाई की कोठरी का भी जिक्र जनता के बीच सहानुभूति के लिए कर रहे हैं उनके रूंध गले से जेल में गुजारे गए दिनों की कहानी के एक-एक अल्फाज जहां उनके समर्थकों को मायूस कर दे रहे हैं तो वही जनता भी उनकी आपबीती सुनकर उनमें अपनी सहानुभूति दर्शाने लगी है। आजम खान एक मंजे हुए सियासी खिलाड़ी होने के नाते जनता की नब्ज को टटोलना अच्छे से जानते हैं यही कारण है कि वह रामपुर में हो रहे लोकसभा के उपचुनाव मे आयोजित होने वाली सपा प्रत्याशी की जन सभाओं में जेल में गुजारे गए दिनों का लगभग हर बार जिक्र करना नहीं भूल रहे हैं। उनके द्वारा जेल में हुई ज्यादती पर दिए जा रहा है वक्तव्य पर पलटवार भी होना लाजमी है जी हां आजम खान के जेल से जुड़े वक्तव्य पर जेल मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने अपने ही अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है।

 

 

जेल मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति के मुताबिक… हमारा प्रदेश ही नहीं देश भी संविधान की व्यवस्था के अनुसार चलता है और सबकी नियमावली हैं जेल की भी नियमावली है विधायकों को जो नियम के अनुसार व्यवस्था दी जाती है वही उनको दी गई अब उनको लगता है हम से पिछली हमारी सरकार से पहले जो सरकारे रहीं हों वह व्यवस्थाएं चाहते हो तो योगी जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है जो नियम के अनुसार व्यवस्था है वही दी जाएगी और उससे आगे कोई व्यवस्था नहीं दी जा सकती।

Related posts

14 अप्रैल को मनाई जाएगी  बाबा साहब की जयंती 

newsvoxindia

 एसएसपी सत्यार्थ ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण ,  

newsvoxindia

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा होने पर भक्तों ने की आतिशबाजी और मिठाई वितरण 

newsvoxindia

Leave a Comment