News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्वास्थ्य

कोविड अस्पताल के गोदाम में कई महीनों से बंद पड़ा है 8 करोड़ का सामान , 

डॉक्टर और स्टाफ की कमी से जूझ रहा कोविड अस्पताल
बरेली। कोविड अस्पताल के स्टोर में  8 करोड़ कीमत के सर्जिकल इक्विपमेंट स व बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियों के साथ कई अन्य सामान  पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है। इसकी सुध स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी नहीं ले रहा है , बताया जाता है कि पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी मर्जी और निजी फायदें को देखते हुए 8 करोड़ रूपए कीमत के  सर्जिकल इक्विपमेंट  व बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियों की मांग कर डाली थी। जिसे शासन ने मंजूरी देते हुए खरीद पर अपनी मोहर लगा दी थी। इसके बाद से  मेडिकल लाइन से जुड़ा सामान एक बड़े गोदाम में डंप पड़ा है। इसकी एक वजह यह भी है कि कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के साथ स्टाफ की कमी है। अस्पताल में बने कई वार्ड कोरोना काल के बाद बंद पड़े है। बताया यह भी जा रहा है कि आर्डर पर मंगाए कई सामान ऐसे भी जिनकी वारंटी गारंटी जल्दी समाप्त हो जाएगी। वहीं  आये इक्विपमेंट ख़राब भी निकलते है तो यह भी तय है कि इनकी रियेयर के लिए बजट की जरूरत पड़ेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर विश्राम ने गोदाम में करोड़ के बंद  पड़े सामान के बारे में कहा कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी है जिसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा शासन को पत्रचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।

Related posts

घनश्याम सिंह लोधी को मिला भाजपा का टिकट, परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर

newsvoxindia

कमिश्नर आनजनेय  राजनीति से रहेंगे दूर , जानिए यह खबर ,

newsvoxindia

अबीर गुलाब और पुष्प वर्षा के बीच धूमधाम से निकली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा

newsvoxindia

Leave a Comment