News Vox India
शहरशिक्षा

जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 38 विद्यालयों को किया सम्मानित ,

बरेली । डीएम  शिवाकांत द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 6 श्रेणियों पीने के पानी की शुद्धता, शौचालय का प्रयोग और उसकी महत्ता, हैण्ड वाश साबुन से हाथ धोने पानी का प्रयोग करने, व्यवहार के प्रति बच्चों में परिवर्तन लाना, रखरखाव, साफ सफाई तथा कोविड-19 से बचाव आदि के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38  विद्यालयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 5 शिक्षकों, 5 ग्राम प्रधान, 5 सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, दो खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक निर्माण समग्र शिक्षा आदि को पुरस्कार वितरण कर सभी को बधाई भी दी।

Advertisement
जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी ने अध्यापकों से कहा कि छात्र तथा छात्राओं को अच्छा ज्ञान देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने में सबसे बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र तथा छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ उनके दैनिक कार्यों को भी अच्छे से समझाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य है कि हर विद्यालयों में साफ सफाई बनाए रखना और छात्र तथा छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 जनपद स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, अध्यापक, अध्यापिका सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

रामगंगा में  2 सगे नाबालिग भाइयों की डूबने से मौत ,घटना से घर में मचा कोहराम ,

newsvoxindia

सन टैनिंग को दूर करने के लिए इन अनोखे नुस्खों को जरूर अपनाएं,

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में दिखने लगी कमी , डेलापीर मंडी में थोक के यह है भाव , देखें सूची

newsvoxindia

Leave a Comment