News Vox India
शहर

फड़ व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठी भाजपा नेत्री नीरू सागर , बोली किसी का नहीं छिनना चाहिए रोजगार 

Advertisement
बरेली | नवाबगंज में  सब्जी मंडी को लेकर  चल रहे विवाद में भाजपा नेत्री नीरू सागर  ने फड़ व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है | नीरू सागर आज  फड़ व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठी इस दौरान बड़ी संख्या में फड़ व्यापरियों के साथ उनके परिवार के लोग धरने पर बैठे और भू माफियाओं के खिलाफ  कार्रवाही की मांग की | बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने मामले पर कोर्ट से स्टे  लेने के साथ बाजार की जमीन अपनी होने का दावा किया है वही दूसरे पक्ष का कहना है कि वह वर्षों से बाजार में अपना फड़ लगाकर अपने परिवार का पालन कर रहे है | अगर उनका काम धंधा ऐसे छीन लिया जायेगा तो उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति आ जाएगी | धरने पर बैठी फड़ व्यापारियों की परिवार की महिलाओं  कहा कि किसी भी हालत में उनसे सब्जी मंडी नहीं छिनना चाहिए , उनके  परिवार के लोग वर्षो से इसी बाजार में फड़ लगा रहे है |
 भाजपा नेत्री नीरू सागर ने मीडिया को बताया कि वह फड़ व्यापारियों  को समर्थन इसलिए दिया है क्योंकि यह लोग आज से बाजार में नहीं है | इनकी कई पीढ़िया इसी काम में है और इसी जगह से अपना व्यापार करते रहे है | कुछ समय से इन लोगों का काम प्रभावित हो रहा है | मैं चाहती हूँ कि जब तक कोर्ट का प्रॉपर डिसीजन नहीं आ जाये तब तक यथास्थिति बनी रहे या फिर प्रशासन दूसरी जगह पर स्थांतरित किया जाए | जिन लोगों से इनका वाद विवाद है प्रशासन बैठाकर बात करे | किसी का रोजगार इस तरह खत्म  करना ठीक नहीं है |

Related posts

बदायूं में होली पर बड़ा सड़क हादसा ,तीन की मौत, दो घायल

newsvoxindia

दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में करें जमा

newsvoxindia

बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment