News Vox India
शहर

घर में घुसकर बुजुर्ग को बंदरों  ने किया घायल , बंदरो के हमले में एक मासूम की हुई थी मौत 

वन विभाग योजना बनाता रह गया , बंदरो ने फिर घटना को दिया अंजाम ,

बरेली |  शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बन्दर लगातार लोगों पर हमलावर हो रहे है।  पिछले सप्ताह तक बन्दर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को काट चुके है। इसी क्रम में एक बुजुर्ग को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया।  गनीमत रही परिजनों ने बंदरो के हमला देख बुजुर्ग को बंदरों के चंगुल से छुड़ा लिया।  हालांकि  वन विभाग कई दिनों से बंदरों के पकड़ने की योजना बना रहा है। ग्राम दुनका के रहने बाले बुजुर्ग छोटे अपने घर पर लेटे हुए थे तभी अचानक बंदरों के झुंड नीचे आ गया। बंदरों के झुंड ने  छोटे नाम के बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। छोटे मौके पर घर मे अकेले थे। तभी बंदरों ने हमला कर उनके  सिर में काट लिया । बचाव करते समय जब छोटे वहां से भागे तब बन्दर ने उन्हें गिरा दिया जिस कारण उनका पैर टूट गया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग उनके घर आए तब तक बंदरों ने उन्हें अच्छी तरह गंभीर रूप से घायल कर चुके थे।  लोगों को इकट्ठा होते देख बंदर उनके घर से भाग गए।
वहीं मोहल्ले के सुनील कुमार ने बताया कि बंदरों का आतंक और ज्यादा बढ़ गया है इसी सप्ताह 4 माह के बच्चे को गोद से छीनकर तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया था जिसकी मोके पर ही मौत हो गई थी। सुनील कुमार ने  बताया कि वन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  हादसे  लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर बंदरों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो। बन्दर लगातार हमलावर नुकसान पहुंचाते रहेंगे।

Related posts

किला ओवरब्रिज 5 करोड़ की लागत से आया नए रूप -रंगत में , आज से आवागन हुआ शुरू,

newsvoxindia

News Update :  स्लीपवेल के शोरूम में लगी भयंकर आग , दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

newsvoxindia

मां बोली- न्याय दो साहब: पड़ोसी ने बेटे को तेलांगना हैदराबाद ले जाकर बंधक बनाया,

newsvoxindia

Leave a Comment