मृतक की पुत्री सहित ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से हुए घायल
बहेड़ी। ई रिक्शा की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार नौ सवारियां और ई रिक्शा चालक भी घायल हो गया जिसमे ई रिक्शा चालक की हालत गंभीर बताई जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बहेड़ी शीशगढ़ मार्ग पर दौलतपुर गांव के पास एक ई रिक्शा और मोटरसाइकिल में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार जिला रामपुर के थाना कैमरी के गांव भवरका निवासी 50 वर्षीय माखन लाल की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री की टांग टूट गई। मोटरसाइकिल चला रहा मृतक का भांजा भी इस हादसे में घायल हो गया। दुर्घटना में ई रिक्शा चालक सहित सात अन्य सवारियां भी घायल हो गईं ।
सभी घायलों को इलाज के लिये एम्बुलेंस से बरेली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुआ माखन लाल अपनी पुत्री को सिंधोरा स्थित उसकी ससुराल से घर लेकर जा रहा था।