बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में ,शादी का झांसा देकर युवक ने अवैध संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर गया।परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी।तो उसके पति को खुद से अवैध संबंध रहने की बात बता दी।जिससे उसके पति ने युवती को छोड़ दिया। युवती की तहरीर पर लिखे गई रिपोर्ट में फरार चल रहे आरोपी राकेश को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
करीब एक साल पहले गांव सफरी निवासी राकेश ने थाना इज्जत नगर के एक गांव निवासी एक युवती से शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिए थे।15 अगस्त 2023 को अपने घर लाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए थे।लेकिन शादी करनें के वादा से मुकर गया।
परिजनों ने युवती की शादी जब दूसरी जगह कर दी।तब आरोपी युवक ने उसके पति को अवैध संबंध की बात बता दी। पति ने युवती को छोड़ दिया था। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चार माह पहले 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सफरी के सामने रोड से उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।