News Vox India
शहरस्पेशल स्टोरी

बरेली एसएसपी ने 76 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र ,

 

बरेली। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने रविवार को 79 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र को बदल दिया है। रविवार सुबह जारी हुई लिस्ट में विपिन कुमार चौकी प्रभारी कर्मचारी नगर को नवाबगंज, धर्मेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी से रामगंगा चौकी भेजा गया है। दीपक कुमार को मोनिटरिंग सेल से चौकी बड़ा गांव थाना सिरौली के लिए भेजा गया है। लालबहादुर को कुंडरा चौकी नवाबगंज से थाना भमोरा को भेजा गया है। रोहित सिंह को किला चौकी से थाना फतेहगंज पूर्वी भेजा गया है। इस तरह कुल मिलाकर 79 उपनिरीक्षक को एक जगह से दूसरी जगह भेजा है।

 

 

आईजी राकेश ने भी 97 इंसपेक्टरों को किया था ट्रांसफर

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में अभी से फेरबदल का काम शुरू हो चुका है। आईजी रेंज बरेली ने विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में तैनात रहने वाले और तीन वर्ष से ज्यादा तैनाती वाले बरेली रेंज के 97 इंस्पेक्टरों का आईजी राकेश सिंह तबादला कर चुके है। इस तरह बरेली में तैनात 30, शाहजहांपुर में 29, बदायूं में 22 और पीलीभीत में तैनात 16 इंस्पेक्टरों का जिला बदलकर उन्हें दूसरे जनपदों में भेजा गया हैं।

Related posts

पसमांदा मुस्लिम समाज ने कांबड़ियों का स्वागत किया ,

newsvoxindia

अखिलेश के ट्वीट का मंत्री ने दिया जबाव , बोले हम अखिलेश की तरह काफिला लेकर नहीं चलते,

newsvoxindia

बरेली में कांवड़ियों पर पथराव, पुलिस की सूझबूझ से बची बड़ी घटना,

newsvoxindia

Leave a Comment