शीशगढ़। आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो कर चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए है। चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसी को लेकर आज वृहस्पतिवार को एसपी ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्रा की अगुवाई और इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में पुलिस फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शीशगढ़ कस्वे में फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मेन रोड से विलासपुर बस अड्डा से होकर मोहल्ला गोड़ी होते हुए बरेली वस अड्डा पहुंचकर समाप्त हुआ ।
पुलिस फोर्स व भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के इस फ्लैग मार्च से लोगों में सुरक्षा का और एहसास हो गया । एसपी ने साफ शब्दों में चेताया कि इस समय धारा 144 लागू है।होली के त्यौहार शान्ति और भाई चारे के साथ मनाएं। इसके अलावा लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस की पैनी निगाह है।खुरापात और खुराफातियों से दूरी बनाकर रहे।सोशल मीडिया भी पुलिस की निगरानी में है , इसलिए कोई भी पोस्ट बड़ा सोच समझ कर करें।जिससे किसी भी धर्म विशेष के व्यक्ति को कोई ठेस न पहुंचे।