पुलिस ने जावेद के ऊपर रखा था 25 हजार का इनाम
बरेली। बदायूं में थाना सिविल लाइन की मंडी समिति चौकी के पास एक हुए दो मासूमों की हत्या में वांछित चल रहे दूसरे अभियुक्त जावेद ने बारादरी थाना क्षेत्र में एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद वह दिल्ली में जाकर छुप गया था और बदायूं की पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी। इसी बीच बुधवार को जावेद सरेंडर करने बरेली पहुंच गया। जावेद सरेंडर कर पाता उससे पहले भी सेटेलाइट बस स्टैंड के पास लोगों के चंगुल में आ गया इसके बाद पब्लिक ने जावेद से अपने हिसाब से पूछताछ की। जिसका क्षेत्र में वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जावेद वायरल वीडियो में कह रहा है कि वह घटना के बाद अपना वीडियो बंद करके दिल्ली भाग गया था। उसका घटना में कोई हाथ नहीं है। जो गलती थी उसके बड़े भाई की थी। वह तो घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गया था , जिसके उसके पास साक्ष्य है। इसके बाद पुलिस ने जावेद को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार करके बदायूं पुलिस के हवाले आरोपी को कर दिया। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक बदायूं में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे हत्यारोपी जावेद की गिरफ्तारी जनपदीय पुलिस द्वारा की गई है।

जावेद ने पुलिस के दबाव और उस पर रखे इनाम के दबाव में बरेली की सेटेलाइट पुलिस बस स्टैंड की चौकी पर सरेंडर किया था। और अपना एक वीडियो भी वायरल किया था। जब घटना की जानकारी हुई तो अधिकारियों से सूचना को पुष्ट कर लिया गया।इसके बाद बदायूं पुलिस हत्यारोपी को अपने साथ लेकर आ गई है , इसके बाद उससे पूछताछ करके घटना की वजहों का पता लगाया जायेगा , बता दें कि घटना का मुख्य आरोपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में पहले ही मारा जा चुका है।