News Vox India
शहर

शीशगढ़ में डग्गामार वाहन से  ढोए जा रहे हैं स्कूली बच्चे ,शिकायत पर अधिकारी ने स्कूलों से मांगा जवाब 

शीशगढ़।क्षेत्र के गांव जाफरपुर के निकट बने एक्सीलेंट एकेडमी  स्कूल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के छोटे छोटे बच्चे ऑटो व अन्य डग्गा मार वाहनों में बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वाहन स्कूल के लिए पंजीकृत भी नहीं है जबकि स्कूल में लगे वाहनों का पंजीकरण करना होता है।बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिले में कई हादसे हो चुके हैं,।जिनमें कई छात्रो ने अपनी जान गवाई है।

Advertisement

 

 

 

 

उस समय प्रशासन ने कई स्कूलों पर कार्यवाही भी की थी।लेकिन स्कूल वाले बच्चों की जान जोखिम में डालकर यह कारनामा कर रहे है।और दूसरी तरफ किराए के नाम पर मोटी रकम भी वसूल रहे हैं।एबीएसए शेरगढ़ ने बताया कि पहले भी शिकायत मिली थी तो स्कूल को वाहनों की जानकारी देने को कहा गया,लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। अब लेटर जारी कर जवाब मांगा जाएगा,लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

 तेज रफ्तार कार ने ठेले, खोखे तोड़ते हुए चार युवको को मारी टक्कर, हालत गंभीर

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :टीटीई की दबंगई की वीडियो वायरल , रेलवे के अधिकारियों ने लिया संज्ञान

newsvoxindia

Leave a Comment