News Vox India
शहर

पुलिस लाइन में आयोजित  हॉफ मैराथन के विजेता बने  पुष्पेन्द्र कुमार , एसएसपी ने सभी विजेताओं को किया सम्मानित ,

बरेली : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में “आजादी का अमृत महोत्सव’ हर्षोल्लास के साथ  मनाया जा रहा है। इस कड़ी में में 11  अगस्त से 17 अगस्त तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है।आज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज  की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में हॉफ मैराथन (05 किमी0 दौड़) का आयोजन किया गया है। मैराथन में नागरिक पुलिस एवं पीएसी के कुल 391 (पीएसी-30, पुलिस लाइन स्पोर्टस-20, जनपद के थानों से 120 एवं आर०टी०सी०-221) जवान सम्मिलित हुए। मैराथन में पुलिस लाइन बरेली से प्रारम्भ होकर चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा से कलेक्ट्रेट तिराहा से कचहरी चौराहा से रेलवे जंक्शन तिराहा से थाना सुभाषनगर के सामने से होते हुए चौपला चौराहा से वापस पुलिस लाइन बरेली में सम्पन्न हुई।

Advertisement

 

 

मैराथन प्रतियोगिता में आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार स्पोर्ट्स पुलिस लाइन बरेली ने प्रथम स्थान, रिकूट आरक्षी सौरभ कुमार आर०टी०सी० बरेली ने द्वितीय स्थान, आरक्षी पीएसी राहुल कुमार 08वी वाहिनी पीएसी बरेली ने तृतीय स्थान, रिकूट आरक्षी मोहित कुमार आर०टी०सी० बरेली ने चतुर्थ स्थान एवं आरक्षी पीएसी ताराचन्द 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली ने पंचम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ पुलिस  ने मेधावी कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया । इसके आलावा  आरक्षी पीएसी नीटू सिंह 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली को सर्वाधिक आयु का आरक्षी होते हुए उक्त दौड़ पूर्ण करने के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बाद में एसएसपी  सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मौजूद लोगों को सम्बोधित किया ।

 

 

इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, राजकुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली,  राममोहन सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली,  मुकेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली,  साद मियां खान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाइन बरेली,  आशुतोष शुक्ल उपसेनानायक 08 वीं वाहिनी पीएसी बरेली, श्रीमती श्वेता कुमारी यादव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बरेली, गौरव सिंह क्षेत्राधिकारी फरीदपुर बरेली, श्री प्रियतोष त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी यातायात बरेली, डा० दीपशिखा अहिबरन पुलिस उपाधीक्षक परिवीक्षाधीन थाना प्रभारी भमौरा बरेली,  हर्ष मोदी पुलिस उपाधीक्षक (परिवीक्षाधीन) बरेली,  जगदीश सिंह पाटनी पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त),  निरोत्तम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बरेली के अलावा  तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

न्यूज वॉक्स राशिफल 6 जून 2023 | मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन,

newsvoxindia

सीएम योगी बरेली में भाजपा उम्मीदवारों के लिए बनाएंगे माहौल ,2 अप्रैल को करेंगे जनसभा 

newsvoxindia

गौकशी में शामिल था करणी सेना का जिलाध्यक्ष , पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्तों ने किया खुलासा 

newsvoxindia

Leave a Comment