News Vox India
शहर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजसेवी का हुआ सम्मान 

बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति और समाजसेवियों का सम्मान समारोह आजम नगर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कौमी एकता, देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर उन्होंने मातृशक्ति से शिक्षा के महत्व का आवाहन किया।बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहा। शिक्षा के अभाव में मानव जीवन का महत्व नहीं है।सभी को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी नमन मिश्रा ने सभी मातृशक्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है।संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने मातृशक्ति का वंदन किया।उन्होंने कहा समाज में महिलाओं को एक दिन सिर्फ महिला दिवस पर ही याद करना नहीं करना चाहिए। रोजाना आदर देना चाहिए।संस्था के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि महिलायें ही बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक संस्कार उत्पन्न करती हैं।

Advertisement

 

 

 

 

ऐसी मातृशक्ति को नमन और वंदन।स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।संस्था के महासचिव सुनील धवन ने कहा कि महिलाओं को समाजसेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।प्रधानाचार्य कु. शहनाज ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया।सभी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति और समाजसेवियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन संरक्षक मोहम्मद नबी ने किया ,उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और संस्था के संस्थापक स्वर्गीय जे.सी.पालीवाल जी को याद करते हुए कहा कि वे प्रत्येक वर्ष महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते थे।इस अवसर पर इफ्फत सिराज,शालू सैनी,अलका मिश्रा,मोना श्रीवास्तव,जाहिदा परवीन,हुस्ना अख्तर,नीलो, गुलिफजा, हिमांशु सक्सेना,पवन कालरा,दिलशाद,वैभव गौड़,मोहर सिंह लोधी,शिवम प्रजापति,अमित पाल,परवेज आदि उपस्थित रहे।

Related posts

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने तेज किया जनसंपर्क

newsvoxindia

NHAI ने अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन , मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद ,

newsvoxindia

उच्च का चंद्रमा और सिद्धि योग करेगा उन्नति प्रदान -करें भगवान गणेश की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment