त्योहारों को आपसी भाईचारा और  सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं : एसडीएम मीरगंज 

SHARE:

शीशगढ़। महाशिवरात्रि व रमजान के पाक पर्व को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को आज गुरुवार को एस डी एम मीरगंज देश दीपक सिंह की अध्यक्षता व इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में कस्वा व गांवों के प्रधानों तथा सम्भ्रांत लोगों की  बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एस डी एम मीरगंज देश दीपक सिंह ने साफ लफ्जों में चेताया कि सभी लोग त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिल जुल कर मनाएं। किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न होने दें। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने सभी को कानून का पाठ पढ़ाते हुए साफ चेताया कि त्योहारों को सभी आपसी भाई चारे के साथ मनाएं।
खुरापातियों पर पैनी रखी जाएगी।खुरापतियों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने साफ चेताया कि किसी को भी कोई भी दिक्कत हो तो वह स्वयं उन्हें फोन पर सूचना दे उसकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। मीटिंग का संचालन मुकेश शर्मा ने किया। चेयरमैन पति हाजी गुड्डू, बरिष्ठ भाजपा नेता रामौतार मौर्य, मौलाना फजील अहमद,महंत बाबा केदारदास,रामप्रकाश गुप्ता,आदि ने विचार व्यक्त कर त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की सभी से अपील की। इस अवसर पर प्रमोद देवल,त्रिमल सिंह राठौर,प्रवेश देवल आशिफ खान,राजीव कठेरिया, कृष्ण पाल, मौलाना अशीरुद्दीन, जाहिद खान आदि सहित सैकड़ों की तादात में सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!